रविवार, दिसंबर 21, 2008

खयाल ...

ना बंदिशों की परवाह करता हूँ,
ना अपनी आजादी पे गुमान करता हूँ,
मैं जीता हूँ खुले आसमान के नीचे,
खुली हवाओं में सांस भरता हूँ

ना खुशियों में खोया रहता हूँ,
ना ग़मों के सागर में बहता हूँ,
जो दिल में बात आगयी अपने,
जुबान से भी वाही कहता हूँ,

ना शिकायतों से इंकार करता हूँ,
ना किसी से शिकायत करता हूँ,
रेत पे बनी तसवीरें हैं, मिट जाती हैं,
मैं पत्थरों पे कलाकारी करता हूँ

प्यार है मुझमें तो कोई मिटा नहीं सकता,
तकरार है मुझमें तो कोई हटा नहीं सकता,
मैं मगन हूँ अपनी मस्ती में हरपल,
बिखर गया तो कोई मना नहीं सकता

मैं यादो को भी रखता हूँ,
मैं वादों को भी रखता हूँ,
मैं शांत हूँ समंदर की तरह, छेडो ना,
मैं भीतर, उफानों को भी छुपा रखता हूँ


रविवार, दिसंबर 14, 2008

Life ...

Well blogging can be a passion, it can be fun and it can be a nice timepass. It can be something more to someone. I would like to begin my blogging with a small inspirational poem I wrote as my hobby. It goes like this ...

Things change in life, 
And I believe, 
They change for good. 
I wish I could have, 
Saved a few, 
If I could. 

But I don't possess the powers, 
To undo the change, 
And I don’t have the might. 
But I do have the gift of faith, 
The sword of courage, 
And I continue to fight. 

I move, I stumble, 
I fall, I grumble, 
But again, I stand on my feet. 
Like a soldier who never gives up, 
Till the last breath he breathes,
I 'll never accept defeat. 

I wish to have perseverance to struggle, 
And I wish to have courage to fight, 
For those who help themselves, 
There is always a ray of light.